मनोज उपाध्याय,मुरैना। देवर मुझे रात में गलत काम करने के लिए धमकाता है. करवाचौथ के दिन मुझे अपने नाम की वृत रखने को कहा, फिर रात में साथ में आकर सोने के लिए बोला. इसकी शिकायत पति और सास से की, तो ससुराल वालों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की. मेरे ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी. जलती हुई हालत में मैं घर से भागी, तब पड़ोसियों ने मेरी जान बचाई. यह व्यस्था नवविवाहित महिला ने एसपी कार्यालय में सुनाई है.
दरअसल मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के नर्सिगगढ़ की एक 19 वर्षीय नवविवाहिता एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंची. विवाहिता अपने साथ एक जली हुई साड़ी भी लेकर आई. जिसे अफसरों को सबूत के तौर पर बताते हुए कहा कि एक महीने से वह थाने में गुहार लगा रही है. लेकिन ससुराल वालों के दवाब में पुलिस मेरी शिकायत नहीं सुन रही.
मैं तुम्हारा आदमी हूं, रात में मेरे साथ सोना
नवविवाहित पीड़ित का कहना है कि 24 अक्टूबर करवाचौथ के दिन 4 बजे देवर उसे अकेली पाकर कमरे में आ गया. कहने लगा कि करवाचौथ का वृत मेरे नाम का रखो. मैं तुम्हारा आदमी हूं. रात में मेरे साथ सोना. महिला के अनुसार उसने देवर को इस बात पर फटाकार भी लगाई, तो वह धमकाने लगा कि वो अपनी बात जबरदस्ती मनवा लेगा.
मिट्टी तेल छिड़ककर लगा दी आग
इसके बाद महिला ने पति, सास और ननद से की, लेकिन उन्होंने भी चुप रहने की नसीहत दी. पीड़िता के अनुसार उसने थाने में भी शिकायत की. शिकायत के बाद ससुर, चचिया ससुर को बुलाकर पति, सास और ननद ने उस पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया. वह तत्काल जलती हुई साड़ी के साथ घर से भागी, तब पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
महिला प्रकोष्ठ डीएसपी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि महिला की शिकायत आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक