अजय नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश को ऐसे ही अजब गजब नहीं कहा जाता है. एमपी में कई ऐसे कई अजूबे हैं, जिन्हें देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. शहडोल में भूरा नाम का शख्स है, जो बचपन से लकड़ी और पत्तियां खाकर पेट भर रहा है. यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
शहडोल जिले के कर्कटी ग्राम में रहने वाले 55 वर्षीय भूरा यादव बचपन से अनाज के साथ-साथ लकड़ी और पत्तियां खा रहा है. भूरा का कहना है कि वह जंगल में मवेशी चराने जाया करता था. जहां खेल-खेल में लकड़ी और पत्तियां खाया करता था. जिससे उसकी आदत पड़ती गई और आज भी खा रहा है.
मुख्य रूप से वह लिप्टिस की पत्तियां खाता है. जिसका उसके शरीर में कोई साइड इफेक्ट नहीं है. शायद यही कारण है कि आधी उम्र पार करने के बाद भी आज तक भूरा यादव बीमार नहीं हुआ. ऐसा करते उसे लंबा अरसा बीत गया है. उसके इस कारनामे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
इस मामले के सर्जन डॉ. राजेश पांडे का कहना है कि यह पर्वर्टेड टेस्ट कहलाता है. ये एक तरह का मानसिक रोग है. जिसके चलते शख्स इस तरह की हरकत करता है. इस रोग के चलते पेट का जो स्थान है, जहां इस तरह का भोजन करने से उनके शरीर में कई तरह के दुष्प्रभाव हो सकते है. पेट संबधी रोग हो सकता है. अब उनकी धीरे-धीरे आदत पड़ गई है. उन्हें मनोचिकित्सक डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक