शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव-2023 (assembly election 2023) की तैयरी शुरू कर दी है। पार्टी कार्यालय में बीजेपी की विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)विधायकों से वन-टू-वन बात कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने विधायकों से चर्चा कर रहे हैं। विधायकों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और उसके प्रोग्रेस की जानकारी ले रहे हैं। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ेः हैलो….सिंगरौली पुलिस! प्लीज मेरी शादी करा दोः विवाह की बात सुन भाग गया था प्रेमी, डेढ़ महीने बाद लौटा तो महिला हेल्प डेस्क ने परिवार को समझाकर प्रेमी जोड़े की कराई ‘मंदिर में शादी’

जबलपुर, सागर, रीवा,शहडोल, ग्वालियर-चंबल के विधायकों के साथ सीएम शिवराज और पार्टी के पदाधिकारी चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई दिन की बैठक में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे। बैठका का मुख्य उद्देश्य सत्ता और संगठन में समन्वय की कवायद स्थापित करना है। जिससे विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारी अच्छे से हो।

इसे भी पढ़ेः किसानों का चक्का जामः जिस धान की कीमत सुबह में 2700 रुपए प्रति क्विंटल, शाम में उसकी कीमत 2200 रुपए पहुंची, नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन