रायपुर. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की छत्तीसगढ़ इकाई ने शहर के सभी थिएटर मालिकों से फिल्म पदमावत को प्रदर्शित न करने की अपील की है. इसके लिए महासभा कल दोपहर एक बजे श्रीराम मंदिर से एक अभियान शुरु करेगी. महासभा ने इसके लिए बकायदा विज्ञप्ति जारी कर लोगों से अपील भी की है.
इस अभियान में लोगों से फिल्म को रिलीज न किए जाने के कारणों के बारे में बताया जाएगा. महासभा ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में श्रीराम मंदिर पहुंचकर फिल्म को प्रदर्शित न होने देने के उनके अभियान में सहयोग दें. महासभा इस फिल्म को रिलीज न होने देने के लिए प्रतिबद्ध है. उसका कहना है कि फिल्म को रायपुर के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा साथ ही सिनेमाघर संचालकों व मालिकों से भी फिल्म को प्रदर्शित न करने की अपील की जाएगी. महासभा की इस अपील के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रायपुर में भी पदमावत की रिलीज की राह में मुश्किलें आ सकती हैं.