आजमगढ़. यूपी में सबसे अधिक चल-अचल संपत्ति वाले बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. इस प्रकार बसपा को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम को मायावती ने बीती जून में ही विधानमंडल दल का नेता बनाया था. शाह आलम ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पार्टी की मुखिया मायावती को अपना इस्तीफा सौंपा है. शाह आलम ने इस्तीफा में लिखा है कि भारी मन से विधानसभा सदस्य तथा बसपा के हर पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
उन्होंने पार्टी की 21 नवंबर की बैठक का हवाला देते हुए लिखा है कि 2012 से पार्टी के प्रति निष्ठावान रहा और पार्टी की तरफ से मिली हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी, लेकिन लगता है मेरी उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में अब आगे साथ रहने की कोई वजह नहीं है. सूत्रों की माने तो विधायक गुड्डू सपा में जा सकते हैं.