रायपुर। हमारी स्थिति मजबूत है. हमारे पास सरकार की 3 साल की उपलब्धियां है, जिसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. प्रत्याशी चयन की प्रकिया जल्द पूरी हो जाएगी. वार्डों में जाकर जनाधार और साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी का चयन करेंगे. यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने नगरीय निकायों को लेकर आयोजित कांग्रेस की बैठक के बाद कही.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई गई. करीबन 2 घंटे तक चली बैठक में तय हुआ कि चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से बायोडाटा नहीं लिया जाएगा. इसके लिए वार्ड में सर्वे के आधार पर जीतने योग्य दावेदार को प्रत्याशी बनाया जाएगा. 30 नवंबर तक वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी गठन पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही घोषणा पत्र समिति, प्रचार-प्रसार समिति बनाए जाएंगे.
बैठक के बाद पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज सभी से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए. अच्छे मुद्दों के साथ घोषणा-पत्र तैयार करेंगे. जनता निकायों क्षेत्रों में खूब काम-काज किया है.
बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, मो. अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, गुरु रुद्रकुमार डॉ. प्रेम साय सिंह, अनिल भेड़िया, अमरजीत भगत, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र यादव, अम्बिका सिंहदेव, शिशुपाल सोरी, गुरुदयाल सिंह, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री द्वय रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक, जिला अध्यक्ष, जिला के प्रभारी मंत्री, जिला संगठन के प्रभारी शामिल हुए.