शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में ऑटो चालकों को केंद्र में रखते हुए यातायात पुलिस ने मोर रायपुर- मोर ऑटो जागरूकता अभियान की शुरुआत की. एक महीने तक चलने वाले अभियान की शुरुआत कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त , यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुई.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के साथ ‘मोर रायपुर-मोर ऑटो’ अभियान का शुभारंभ किया गया है. 1 महीने तक चलने वाले अभियान का उद्देश्य है कि ऑटो चालकों के साथ मिलकर के शहर में यातायात संबंधित समस्याओं को खत्म कर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. शहर में चलने वाले ऑटो का एक नंबर निर्धारित करना है, और उस ऑटो के अंदर चालक का नाम और नंबर रखना होगा, जिससे पैसेंजर को सेफ्टी महसूस हो सकें.
उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों के लिए वर्दी भी अनिवार्य कर दी गई है, जिससे शहर में अनुशासन का भी संदेश पहुंचता रहे, इस कार्यक्रम से उम्मीद है कि शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार, नगर निगम कमिश्नर के साथ बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे.