दिल्ली. अभी तक व्हाट्सअप सिर्फ चैट करने या बातचीत करने का ही जरिया होता था. जल्द ही ये गुजरे जमाने की बात हो जाएगी. बेहद जल्द ये चैटिंग एप अपनी पेमेंट सर्विस शुरु करने जा रही हैं.
व्हाट्सअप यूजर्स ने अपनी पेमेंट सर्विस शुरु करने का प्लान बना लिया है. कंपनी जल्द ही पेमेंट सर्विस शुरु करने जा रही है. इसके लिए बकायदा टेस्टिंग भी शुरु हो गई है. गौरतलब है कि व्हाट्सअप पहले इस सर्विस को दिसंबर 2017 में लांच करने वाला था लेकिन माना जा रहा है कि अगले एक या दो महीने में ये सर्विस कंपनी शुरु कर देगी.
सूत्रों के मुताबिक कंपनी पेमेंट सर्विसेज की टेस्टिंग कर रही है. इसे फरवरी में हर हाल में शुरु कर दिया जाएगा. इसके लिए व्हाट्सअप ने बकायदा स्टेट बैंक आफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है. दऱअसल यूपीआई (यूनीक पेमेंट इंटरफेस) बेस्ड पेमेंट सिस्टम में स्मार्टफोन के जरिए दो लोगों के बीच या दो बैंकों के बीच पेमेंट ट्रांसफर तेजी से हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक एप में एक रुपये का आईकन होगा. जिस पर क्लिक करके लोग पैसा भेज या अपने अकाउंट में मंगा सकेंगे. ये सिंबल चैट विंडो में शेयर लोकेशन आईकन के साथ होगा. जो भी कांटैक्ट पैसे भेजने या प्राप्त करने की नोटिफिकेशन पाएगा वो उस नोटिफिकेशन को रिजेक्ट या एक्सेप्ट कर सकता है. व्हाट्सअप ने सरकार से यूपीआई को एप में इस्तेमाल करने के लिए सरकार से जरूरी मंजूरी व अन्य प्रोसेस पूरा कर लिया है. व्हाट्सअप पेमेंट सर्विस शुरु होने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान पेटीएम और भीम एप को हो सकता है क्योंकि फिलहाल लोग इनके पेमेंट एप का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं.
व्हाट्सअप ने हाल ही में बिजनेस एप कुछ देशों के लिए लांच किया है. जिसे बेहद जल्द भारत में लांच किया जाना है. ऐसे में कंपनी का पेमेंट एप लांच होने के बाद व्हाट्सअप अपने यूजर की संख्या में औऱ इजाफा करेगा साथ ही व्हाट्सअप अब सिर्फ चैट का साधन नहीं रहेगा बल्कि इसमें आप अपने बिजनेस बढ़ाने के साथ साथ पेमेंट तक कर सकेंगे.