लखनऊ. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल है. यहां पार्टी का आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी का आज नौवां स्थापना दिवस है. यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद हैं. केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.
सांसद संजय सिंह ने पार्टी स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के नायाब नौ साल. भाई अरविंद केजरीवाल जी सभी पदाधिकारियों और एक-एक कार्यकर्ता साथियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. लड़ेंगे-जीतेंगे.’
.@AamAadmiParty के नायाब नौ साल।
भाई @ArvindKejriwal जी सभी पदाधिकारियों और एक-एक कार्यकर्ता साथियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
लड़ेंगे-जीतेंगे। pic.twitter.com/T0JEmPELOM— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 26, 2021