कुमार इंदर, जबलपुर। जिले भेडाघाट स्तिथ धुआँधार जलप्रपात (Dhuandhar waterfall) में डूब रही महिला की जान बचाने वाले युवाओं अली खान और सोनू आदिवासी का जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Jabalpur Collector Karmaveer Sharma) ने सम्मानित किया है। कलेक्टर ने इन युवाओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने अली और सोनू को शाबासी देते हुये उनके द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस और सूझबूझ की सराहना की। इस अवसर पर तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव और नगर परिषद भेडाघाट की सीएमओ शिवांगी महाजन भी मौजूद थी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर की युवाओं की थी तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर दोनों युवाओं की तारीफ की थी। भेडाघाट की इस घटना में अपने प्राणों की बाजी लगाकर महिला की जान बचाने वाले इन युवाओं को मुख्यमंत्री ने देवदूत की संज्ञा दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन युवाओं के साहस और पुण्य भाव की सराहना करते हुये कहा कि, उन्होंने ऐसा करके केवल एक जान ही नहीं बचाई बल्कि पूरे परिवार को नया जीवन दिया है।
जबलपुर के भेड़ाघाट में अपने प्राणों की बाजी लगाकर जीवन बचाने वाले देवदूतों को प्रणाम!
आपने केवल एक जीवन नहीं बचाया, पूरे परिवार को एक नया जीवन दिया।
मैं आपके साहस और पुण्य भाव की सराहना करता हूं और आपको अपनी शुभकामनाएं देता हूं। : सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/FGZA0dcqfF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 25, 2021
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना बुधवार की है। धुंआधार जलप्रपात के पास एक महिला पहुंची और रेलिंग के ऊपर चढ़कर नर्मदा नदी (Narmada river) में छलांग लगा दी थी। धुआंधार में लगभग 400 फुट की गहराई में जब महिला ने छलांग लगाई तो आसपास के लोगों की चीख निकल आई। महिला के छलांग लगाते ही वहां पर मौजूद गोताखोरों में से एक जांबाज गोताखोर ने धुंआधार में उतरकर महिला की जान बचाई है। बताया जाता है कि महिला पारिवारिक कारणों से परेशान थी और आत्महत्या करने के लिए भेड़ाघाट पहुंची थी।
इसे भी पढ़ेः
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक