सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल से रेल यात्रा करने वालों के लिए रेलवे से अच्छी खबर आई है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू (General ticket facility started in 5 trains) कर दी है। इनमें अब रिजर्वेशन कराना अनिवार्य नहीं होगा। यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा 5 दिसंबर से मिलेगी। पांच ट्रेनों के साथ ही अब कुल 11 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा रेल यात्रियों को मिलेगी।
बता दें कि जनरल टिकट और अप-डाउनर की समस्या को NEWS-24 MP/CG ने उठाया था। NEWS-24 MP/CG पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम ‘क्या हाल है’ में जनरल ट्रेनों के बंद होने से रेलवे ट्रेनों में अप-डाउनर करने वालों की समस्या को उठाया था। EWS-24 MP/CG के इस कार्यक्रम को ट्विटर पर अच्छा रिस्पांस मिला था।
इसे भी पढ़ेः कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने महिला ने किया हंगामा, वैक्सीनेशन टीम के साथ की बदतमीजी, बुलानी पड़ी पुलिस
दरअसल कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण भारतीय रेलवे (ndian Railway) ने पसैंजर ट्रेनों को अभी भी बंद किया हुआ है। इसके कारण मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों से रेलवे ट्रेनों में अप-डाउनर यात्रा करने वाले यात्रियों का हाल बेहाल है। यात्री रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर मंत्रियों और रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) तक आवेदन दे चुके हैं। कई बार आमने-सामने मुलाकात कर आश्वासन तक मिला, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई।
इसे भी पढ़ेः NEWS24 MP-CG के प्रोग्राम ‘क्या हाल है’ को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार, ट्विटर पर जमकर कर रहे ट्वीट
इन ट्रेन में मिलेगी सुविधा
- गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस
- Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus