बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में कचरे के ढेर तो, झाड़ियों में और नदी घाटों पर नवजात बच्चों के मिलने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले से आया है। दमोह जिले में कचरे के ढेर में एक दिन की नवजात मिली (Girl born a day ago found in a garbage heap in MP) है। देहात थाना क्षेत्र के तिदोनि गांव में शनिवार सुबह-सुबह ग्रामीणों ने कचरे के ढेर में एक दिन का नवजात फेंका हुआ देखा।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: सागर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, इधर मंदसौर में बारातियों से भरी बस पलटी, 10 से ज्यादा घायल
ग्रामीणों ने कचरे के ढेर में नवजात के मिलने की सूचना सरपंच सोमेश गुप्ता को दी। सरपंच ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देकर नवजात बच्ची को लेकर दमोहग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची की गंभीर हालत में इलाज जारी है।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यह एक दिन की फिमेल बच्ची है। इसकी हालत काफी गंभीर है। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। वहीं देहात थाना टीआई विजय सिंह ने कहा कि इलाके में पतासाजी कर रहे हैं कि यह बच्चा किसका है और किस वजह से इस हालत में छोड़ा गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दबी जुबान बताया कि तिदोनी गांव के ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भीख मांगने दमोह शहर जाते हैं। हो सकता है कि ये बच्ची उन्हीं में किसी की हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।