बाराबंकी. नगर कोतवाली इलाके में बीती शुक्रवार की देर शाम एक युवक पर हथियारो से लैस दबंग युवकों ने प्राण घातक कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिये लेकर पहुंची. हालत गंभीर होने के चलते युवक को चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी नार्थ ने भी घटनास्थल का दौरा किया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. नगर कोतवाली के नबीगंज निवासी स्व.आबाद खां का बेटा साहिल खां का दो महीने पहले गाड़ी खड़ी करने को लेकर मालगोदाम रोड निवासी दबंग युवक सौरभ सिंह से कहासुनी हो गई थी. इस दौरान साहिल ने सौरभ को जोरदार थप्पड़ लगा दिया था, तभी से सौरभ व साहिल से रंजिश मानने लगा था. इस बीच सौरभ को साहिल का मोबाइल नम्बर मिल गया था और तभी से साहिल को सौरभ फोन मिलाकर रोजाना धमकियां दे रहा था. इस बीच सौरभ, सार्थक जायसवाल,सुभाष राजपूत व आबिद नामक युवक को सूचना मिली कि अभी साहिल अभय नगर दुर्गापुरी कॉलोनी के अस्करी हाल के पास मौजूद हैं इस पर चार युवक लाठी डंडो व अवैध तमंचा लेकर वहां पहुच गए और साहिल के ऊपर लाठियों से हमला करने के बाद फायर झोंक दिया. जिससे साहिल घायलावस्था में वहीं पर गिर गया.
अस्करी हाल मोहल्ले के निवासियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोली चलने की आवाज लोगो के कानों तक पहुची और वो लोग सहम उठे. वहीं गंभीर रूप से घायल साहिल ने बताया कि सौरभ सिंह सार्थक जायसवाल सुभाष राजपूत व आबिद ने जान से मारने नियत से मेरे ऊपर हमला किया है. वहीं घटना के बारे में पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.