कन्नौज. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव में 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड नोट में दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया.
शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मैंने अपने होश में खुद को खत्म करने की तैयारी कर ली है. मेरे दिमाग में एक बात चल रही है कि वीरेंद्र जब मेरे ऊपर हाथ उठाया है, तब से मेरे दिमाग में यही बात चल रही है कि उसने मेरे आदमी को भी मारा. कोई इतना अत्याचार कैसे कर सकता है? वीरेंद्र और सूर्यकांत ने मेरे साथ गलत काम भी किया. लिहाजा मेरा यह सब कुछ सह पाना मुश्किल हो रहा है’.
सुसाइड नोट में आगे लिखा, ‘मैंने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा था जिसमें मैंने कहा था कि मुझे इंसाफ दिला दो. मेरा तो जीवन जीना बेकार है. उसी को ध्यान में रखकर मैं अपना प्राण आज पूरा कर रही हूं. क्या मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ मिलेगा. इसमें मेरी माता व पति निर्दोष है’.