प्रयागराज. फाफामऊ में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या से पहले दरिंदगी भी की गई थी. मां और नाबालिग बेटी दोनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत सामने आई है. आगे की जांच के लिए दोनों का वेजाइनल स्वाब सुरक्षित किया गया है.
फाफामऊ के गोहरी गांव में एक दलित परिवार के दंपती, उसकी नाबालिग बेटी और बेटे की बेरहमी से गुरुवार को हत्या हुई थी. कमरे के अंदर मां बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे और उनकी स्थिति देखकर ही पीड़ित परिवार ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चारों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान मिले थे. इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि किशोरी के साथ पहले रेप किया गया. इसकी जांच के लिए भी आरोपियों के लार और अन्य चीजों को सुरक्षित किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. वहीं उसके भाई को नाक और मुंह दबाकर मारा गया था. इसके अलावा चारों के शरीर पर संभल और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई थी.
इसे भी पढ़ें – प्रयागराज में दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक – मायावती
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में चारों का पार्थिव शरीर गोहरी गांव लाया गया. अंतिम संस्कार की तैयारी से पूर्व ही महिलाएं आक्रोशित हो गईं. शव के चारों तरफ घेर कर बैठ गई और हंगामा करने लगीं. इस दौरान पूर्व मंत्री अंसार अहमद समेत आसपास के कई नेता भी पहुंच गए. पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, मृतक के भाइयों को शस्त्र का लाइसेंस और पांच बीघा जमीन दी जाए. इसके साथ ही इस मुकदमे के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट कोर्ट की मदद से उन्हें सजा दिलाई जाए. महिलाओं ने मांग की कि आरोपियों का घर बुलडोजर से गिराया जाए. इसके बाद ही वह अंतिम संस्कार करेंगे.
इसके बाद प्रशासन ने परिजनों को 16.50 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. परिवार के पुरुष सदस्य का शस्त्र लाइसेंस बनेगा. परिवार की सुरक्षा के लिए पिकेट भी तैनात होगी. डीआईजी ने बताया 11 नामजद अभियुक्तों में से आठ गिरफ्तार हो चुके हैं. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ.
Read more – 8,318 Infections Logged; Global Panic Over New Covid Strain
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक