दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। जिले केडिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोयरा में वैक्सीन लगने के चंद घंटे के अंदर 5 माह की बैगा बच्ची की संदेहास्पद मौत (5 month old Baiga girl dies) हो गई। परिजनों ने कहा कि गोयरा ग्राम की आंगनबाड़ी में मंगलवार की दोपहर संजिनी को स्वास्थ्य विभाग ने पेंटा 3rd वैक्सीन (Penta 3rd Vaccine) लगाया गया था। टीका लगाने के बाद बच्ची को बुखार आया। बुखार आने पर स्वास्थ्य अमले ने जो दवा दी गई थी, परिजनों ने उसे संजिनी को खिलाया। लेकिन गुरुवार की देर रात संजिनी ने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेः सूदखोरी ने ली जानः ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 10 फीसदी ब्याज का जिक्र
परिजनों का यह भी आरोप है कि संजिनी को टीका पेंटा 3rd लगने के बाद उसके पैरों सहित शरीर मे दाने उठने लगे थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने टीका होने से मौत की बात से इंकार किया है।
वही परिजनों के शक को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की दोपहर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों की मौजूदगी में कराया गया। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामर मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने दी। डीपीएम ने कहा कि टीका जीवन रक्षक होते है। अब तक टीका से कोई मौत नहीं हुई है। बहरहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मासूम बच्ची की मौत की असल वजह क्या है।
इसे भी पढ़ेः LIVE: खंडवा पहुंचे सीएम शिवराज, टंट्या भील गौरव कलश यात्रा का किया शुभारंभ