बांदा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को बांदा के अमन त्रिपाठी के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को न्याय की लड़ाई में साथ देने का पूरा भरोसा दिलाया. प्रियंका ने कहा कि परिवार की मांग के अनुसार मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
बता दें कि अमन त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी. उनका परिवार कई वर्षों से भाजपा से जुड़ा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उप्र सरकार परिवार को न्याय के लिए दर-दर भटका रही है, अपराधियों को उप्र सरकार के प्रशासन का राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है. अमन की मां ने प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगाई थी. इसलिए प्रियंका ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया.
बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को अमन त्रिपाठी अपने एक दोस्त सम्राट नाम के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने घर से निकला था. अचानक कई दिन बाद लापता होने के बाद अमन की डेड बॉडी केन नदी में बरामद हुई. जिस समय शव बरामद हुआ उस समय अमन का शरीर जला हुआ था.