कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रसिद्ध डॉक्टर एएस भल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार (Dr AS Bhalla arrested) कर लिया है। डॉक्टर एएस भल्ला पर देहली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School Society)की सोसायटी में फंड में गड़बड़ी का आरोप था। बता दें कि डॉक्टर एएस भल्ला मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) में अल्पसंख्यक आयोग (Minorities Commission) के सदस्य भी रह चुके हैं। ग्वालियर में देहली पब्लिक स्कूल (DPS) का संचालक से जुड़े रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: भोपाल जहर कांड में चौथी मौत, परिवार के मुखिया संजीव जोशी की इलाज के दौरान मौत
फंड में गड़बड़ी की शिकायत पर लाजपत नगर नई दिल्ली में डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज किया गया था। मामले में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर को कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेजने का आदेश पुलिस को दिया है।