लंदन। दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कोरोना के नए वैरिएंट ‘बी.1.1.1.529’ (ओमीक्रोन) को लेकर दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिक का मानना है कि कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप कोई आपदा नहीं है. इस नए वैरिएंट से टीके बचाव कर सकते हैं.

ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति से जुड़े वैज्ञानिक सलाहकार समूह (एसएजीई) के एक सूक्ष्म जीवविज्ञानी प्रोफेसर कैलम सेम्पल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में सामने आया और दुनियाभर में सुर्खियों में छाया नया वैरिएंट ‘बी.1.1.1.529’ (ओमीक्रोन) कोई बड़ी आपदा नहीं है. उनका मानना है कि उनके कुछ सहयोगी इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं.

सेम्पल ने कहा कि टीकाकरण से मिलने वाली प्रतिरक्षा अब भी आपको गंभीर बीमारी से बचा सकती है. आपको सूंघने या सिरदर्द या सर्दी संबंधी दिक्कत हो सकती है, लेकिन आपके अस्पताल में भर्ती होने की संभावना या गहन देखभाल या दुखद रूप से मरने की संभावना टीके से बहुत कम हो जाती है, और अभी यह भविष्य में भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : बाप रे बाप! आज होनी थी लेडी सिंघम की शादी; इससे पहले वो भाग गई!!!

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने नए वैरिएंट के बारे में सबसे पहले बुधवार को डब्ल्यूएचओ को सूचित किया था, जिसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग तथा इजरायल में भी इसकी पहचान हुई. दुनियाभर के देश वर्तमान में ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को रोकने के प्रयास में दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं.