सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ( Covid new variant omicron) को लेकर शिवराज सरकार हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना समीक्षा बैठक (corona review meeting) हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छह दिन पहले हुए फैसले को बदलते हुए 50 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले 100 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया था। साथ ही ऑनलाइन क्लास भी बंद नहीं करने का निर्णय लिया।
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ( Covid new variant omicron) को लेकर दुनियां में एक बार फिर दहशत पैदा हो गई है। भारत में इस नए वेरिएंट से कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) आने की संभावना डॉक्टर जता रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना समीक्षा बैठक (corona review meeting) ली।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: सीएम शिवराज ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को किया तलब, मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मंत्री
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मप्र सरकार हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार कितनी चिंता में इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि साप्ताहिक अवकाश के दिन आपात बैठक हुई। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक शुरू हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित आला अफसर मौजूद रहें।