कुमार इंदर, जबलपुर। अवैध निर्माण के खिलाफ रविवार को जबलपुर में एक बार फिर से प्रशासन का हथौड़ा चला। जबलपुर प्रशासन ने ढाई एकड़ जमीन भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई। जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। 3000 से ज्यादा वर्ग फुट सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया कॉलोनी बनवा रहा था। जमीन पर हाजी इरशाद पुत्र मोहम्मद इकबाल ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। उसने यहां 90 लाख रुपए की लागत से चार मकान भी बनवा लिए थे। सभी घरों को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मिलकर जमींदोज कर दिया।
रविवार सुबह-सुबह भारी लाव लश्कर के साथ पहुंची जिला प्रशासन की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची। टीम को देखते ही हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे टीम ने पहले तो मौके का मुआयना किया उसके बाद सेटेलाइट मैप मिलाते हुए 3000 से ज्यादा सीलिंग की जमीन को खाली कराया। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने देखते ही देखते सीलिंग की जमीन पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
इसे भी पढ़ेः मंच पर जगह ना मिलने से खफा हुए नेता जी, सीएमएचओ हाथ जोड़कर करते रहे मान-मनौव्वल लेकिन नहीं माने, देखिए वीडियो
टीम करना पड़ा विरोध का सामना
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ विरोध भी देखने को मिला। लेकिन भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कहीं कोई कुछ नहीं कर पाया।चंद मिनटों में ही सीलिंग की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया।
ढाई एकड़ जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए
इस कार्रवाई में करीब पांच करोड़ रुपए की शासकीय सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है। जिस पर 90 लाख रुपए के निर्माण को ध्वस्त किया गया। हाजी इरशाद पिता मोहम्मद इकबाल ने खसरा नम्बर 16 की सीलिंग की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। साथ ही यहां चार मकानों का निर्माण भी किया जा रहा था। यहां कॉलोनी का निर्माण करावा रहा था।