सुनील शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश की भिंड पुलिस (Bhind police ) ने नकली दूध बनाने के खेल का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर देहात पुलिस ने मानपुरा गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर सिंथेटिक दूध, 500 किलो क्रीम और 200 किलो घी जब्त किया है। वहीं मामले में मिलावटी फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ेः अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ाः ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा कर बना रहा था कॉलोनी, 90 लाख रुपए से बने 4 घर जमींदोज
थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेश नरवरिया और संतोष नरवरिया दोनों भाई हैं। दोनों देहात थाना अंतर्गत मानपुरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों भाई मिलकर नकलाी दूध, नकली घी और क्रीम बनाने का काम करते हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों भाइयों ने कुछ महीनों पहले ही इस काम को अंजाम देना शुरू किया था। हालांकि पुलिस अभी और डिटेल खंगाल रही है कि सफेद जहर का कारोबार दोनों भाई कब से कर रहे हैं। उनकी सप्लाई लिंक भी देखी जा रही है।
छापेमारी के दौरान 5 हजार लीटर सिंथेटिक दूध, 500 किलो क्रीम और 200 किलो घी जब्त किया गया है। सामान को जब्त कर खाद्य विभाग (food department) को सौंप दिया गया है। मामले में मौके पर मिले दो लोगों को चिन्हित किया गया है। वहीं अब फ़ूड विभाग के अधिकारी आगे की कार्रवाई पूरी कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आगे पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देगी।
इसे भी पढ़ेः मंच पर जगह ना मिलने से खफा हुए नेता जी, सीएमएचओ हाथ जोड़कर करते रहे मान-मनौव्वल लेकिन नहीं माने, देखिए वीडियो
छापेमारी के दौरान मिले सामान
- 5000 लीटर सिंथेटिक दूध
- 500 किलो नकली क्रीम़
- 200 किलो नकली घी
- पचीस टीन पाम ऑयल
- छह कट्टे मालटोज़ पाउडर
- दस लीटर एथनॉल केमिकल
- पचास लीटर घुला हुआ केमिकल
- दस लीटर शैम्पू नुमा पदार्थ
- दो ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होने वाले लोडिंग वाहन