शिवम मिश्रा, रायपुर। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने अभी 3 बड़ी सभाएं की हैं. लोगों में बहुत ही उत्साह है. परिवर्तन की चाहत है, सभी लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदली जाए. वहां के लोगों को उम्मीद की किरण प्रियंका में दिखाई दे रही है. कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर कही.
उत्तरप्रदेश और पुणे दौरे से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाखा की आज स्थापना हुई है. उसकी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं. छत्तीसगढ़ी राजभाखा और आगे बढ़ाने हमारी सरकार काम कर रही है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान की 131वी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उनके निवास स्थान में कार्यक्रम रखा गया था. महात्मा फुले समता सम्मान को बहुत बड़ा सम्मान करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले बड़े-बड़े लोगों को पुरस्कार, सम्मान मिला है. सही मायने में यह सम्मान छत्तीसगढ़ को मिला है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : पेपर लीक होने पर उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त, तीन लोगों को एसटीएफ ने धरा…
उन्होंने कहा कि जिस समाज की कल्पना ज्योतिबा फुले ने की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उस दिशा में काम कर रही है. पूरे जीवनभर उन्होंने जो शोषित, पीड़ित, दलित और किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया है. किसानों के हक के लिए अंग्रेजों से लड़ते रहें है. उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : बेकाबू गाड़ी ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ तीन की ले ली जान, दुर्घटना के बाद मचा कोहराम…
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार पहले ही समय पर रोक लगा दी होती, तो इतना नुकसान नहीं होता. तब नमस्ते ट्रंप हो रहा था, उसके चक्कर मे देशभर के लोगों को इतना भुगतान भरना पड़ रहा है. सरकार को अब पहली और दूसरी गलती के बाद सबक ले लेना चाहिए. तीसरा वैरीएंट आ रहा है, वहां आवाजाही रोकी जाए. अंतरराष्ट्रीय यात्रा को बराबर नियंत्रित किया जाए और चेक किया जाए.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक