राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक ली। बैठक में सीएम शिवराज ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। स्मैक को लेकर सीएम के तीखे तेवर दिखाते ह अधिकारियों से कहा कि स्मैक बेचने वालों को बर्बाद और तबाह कर दो। कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
सीएम ने कहा के स्मैक युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है। इस काम में लगे लोगों को तबाह कर देना है। इन लोगों को बर्बाद कर देना है। इसकी कार्ययोजना बनाकर इन्हें चिन्हित करें। कई जगह से मैनेज होने की खबरें आती हैं। सब पर कार्रवाई करनी है। कोई बचना नहीं चाहिए।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि नशा का कारोबार करने वालों के साथ प्रशासन की मिलीभगत के कई बार समाचार आते हैं।
पुलिस या कोई अन्य अधिकारी जो भी नशा का कारोबार करने वालों के साथ मिलीभगत कर रहा है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई करें। तत्काल नौकरी से बर्खास्त करें।
तीन जिलों में क्राइम रेट बढ़ने पर एसपी का लगाई फटकार
बैठक में सीएम तीन जिलों के एसपी पर नाराज हुए। विदिशा, धार और मुरैना जिलों के एसपी से सीएम ने जताई नाराजगी। बढ़ते अपराधों को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई।साथ ही चिन्हित अपराधों में अच्छी कार्रवाई करने वाले एसपी की तारीफ की। मंडला, रायसेन, नरसिंहपुर, दतिया, इंदौर, भिंड, शहडोल, उमरिया, छतरपुर और बड़वानी एसपी की तारीफ की।
सीएम ने बढते महिला अपराध पर जताई नाराजगी
प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर सीएम ने बैठक में चिंता जताई। सीएम ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की खबरें मन को बहुत तकलीफ देती हैं। इन्हें रोकने हर सम्भव प्रयास करना है। इसका पूरा अध्ययन करें, महिला अपराध रोकने जो भी सम्भव हो वो करें।