खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने सीएम शिवराज सिंह की तुलना टंट्या मामा से की है. मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि टंट्या मामा (Tantya Mama) का पुनर्जन्म मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है. इतना ही नहीं पटेल ने इसके पीछे कुछ तर्क भी दिए हैं.
दरअसल, खरगोन जिले के भीकनगांव में सोमवार को जननायक टंट्या मामा की ‘क्रांतिसूर्य गौरव यात्रा’ का स्वागत किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह से की टंट्या मामा से तुलना की.
https://youtu.be/J2Sb0h24dRQ
मंत्री कमल पटेल भीकनगांव में टंट्या मामा की गौरव यात्रा के दौरान कहा कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है. एक क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा थे, और दूसरे हमारे मामा शिवराज सिंह हैं. हमारी संस्कृति में यह माना जाता है कि पुनर्जन्म होता है. एक मामा 1842 में हुए और दूसरे मामा शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में हुए हैं.
मिनिस्टर ने दोनों में सामानताएं भी बताईं
टंट्या मामा भी दुबले- पतले थे, हमारे मुख्यमंत्री भी दुबले-पतले हैं. टंट्या मामा भी कन्याओं का विवाह कराते थे, हमारे मामा भी कन्याओं का विवाह कराते हैं. टंट्या मामा बड़े लोगों को लूट कर गरीबों में बांट देते थे, लेकिन हमारे मामा लूट नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े लोगों पर टैक्स लगाकर उसे गरीबों में बांटते हैं.
https://youtu.be/nGHT2aKMy4E
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक