कुमार इंदर, जबलपुर। जातिगत जनगणना, ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation), शिक्षक भर्ती और कॉलेजियम सिस्टम को लेकर ओबीसी (OBC) वर्ग का सिविक सेंटर में आंदोलन चल रहा है। सोमवार को भीड़ बढ़ने पर भीड़ को हटाने
आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। ओबीसी शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण  की मांग कर रहे थे। साथ ही एसटी/एससी ओबीसी जज बनाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान आंदोलनकर्मियोंं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज अब ‘टंट्या मामा’: मंत्री कमल पटेल ने कहा- टंट्या मामा बड़ों को लूटकर गरीबों में बांटते थे, शिवराज मामा टैक्स लगाकर गरीबों में…

सिविक सेंटर में जातिगत जनगणना, ओबीसी आरक्षण, शिक्षक भर्ती और कॉलेजियम सिस्टम को लेकर ओबीसी के 20 से ज्यादा संगठन कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ बढ़ गई। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

इसे भी पढ़ेः स्मैक को लेकर सीएम शिवराज के तीखे तेवर, कहा- स्मैक बेचने वालों को बर्बाद और तबाह कर दो

आंदोलनकारियों ने कहा कि किसी भी विभाग में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। वहीं बिना किसी रोक के ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। Ews को लेकर भी सुनवाई चल रही है। बावजूद इसके Ews ( ईडब्ल्यूएस) के 10 % आरक्षण पर रोक नहीं है। Ews का 10 प्रतिशत आरक्षण भी आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को कर रहा पार है। ईडब्ल्यूएस को आरक्षण मिल रहा तो ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेः Corona New Variant: साउथ अफ्रीका से जबलपुर आई महिला आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में मिली, महिला के गायब होने पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक मच गया था हड़कंप