रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक अजीत जोगी भी निशाने पर रहे हैं. अजीत जोगी का बिना नाम लिए एबीवीपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्रीनिवास ने निशाना साधा. मामला गुरू घासीदास पोस्टर विवाद को लेकर था.
श्रीनिवास ने बिना नाम लिए अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक दल का एक नेता शरारीरिक अपंगता के साथ अब मानसिक रूप से भी विकलांग हो चुके हैं. जो कि समाज के लोगों को भड़काने और बाँटने का काम कर रहे हैं.
ये नेता अब गुरु घासीदास के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. गौरतलब एबीवीपी की ओर अधिवेशन का पोस्टर तैयार किया गया है. जिसमें गुरू घासीदास की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यक्रम का जमकर विरोध किया. इसे लेकर ही राजनीति गरमाई हुई है.