रायपुर। महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराध को देखते हुए अब उन्हें कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर और युवा विकास मंडल की ओर से सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ताओं का आमंत्रित किया गया था.
कार्यशाला को लेकर सखी सेंटर की संचालक प्रीति पाण्डेय ने बताया कि काफी महिलाओं को कानून के बारें में जानकारी भी नहीं है, उन्हें जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महिलाएं कानून के प्रति जागरूक होंगी. युवा विकास मंडल के डायरेक्टर मनोहर ने कहा कि ज्यादातर ग्रामीण स्तर पर कानूनों की जानकारी नहीं है, इसलिए अपराध बढ़ रहे है. पहली प्राथमिकता तो यही है कि इन कानूनों की जानकारी हम ग्रामीण स्तर पर पहुंचा सके. सरकार के साथ मिलकर कैंप लगाए जाने पर भी चर्चा होगी. कैंप के माध्यम से पास्को एक्ट समेत विभिन्न कानूनो की जानकारी भी महिलाओं को दी जाएगी साथ ही हेल्पलाइन नंबर से महिलाओं को अवगत कराया जाएगा.