रायपुर। रेसिडेंस डॉक्टरों के हड़ताल को IMA ने अपना समर्थन दिया है. जूडो संरक्षक, हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष एवं IMA के सदस्य डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि इस देशव्यापी हड़ताल को IMA का पूरा समर्थन है. पिछले 15 माह से जूनियर डॉक्टरों के बैच नहीं आने से संकट की स्थिति है. अगर आज बात नहीं बनी, माँगों पर सुनवाई नहीं हुई तब सेवा बंद करने का फ़ैसला लिया गया है.
रेसिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि इस हड़ताल को आईएमए छत्तीसगढ़ विंग का पूरा समर्थन है. फिलहाल हड़ताल में डॉक्टरों ने OPD और OT बंद किया है अगर आज मामलों की सुनवाई नहीं हुई तो वे सभी सेवा बंद कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण जायज़ है, क्योंकि पिछले 15 माह से जूनियर डॉक्टरों को बेच नहीं मिला है, इसलिए मौजूद डॉक्टरों पर भार ज़्यादा बढ़ गया है. स्थिति गंभीर हो रही है, और जहां सौ डॉक्टरों को काम करना चाहिए. वहां महज़ 40-50 डॉक्टर काम कर रहे हैं. ऐसे में लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से कहीं न कहीं डॉक्टर था, अब चुप हैं, उनको भी आराम की ज़रूरत है.
उन्होंने नीट ये परीक्षा में लेट होना परीक्षा होने के बाद परिणाम लेट से जारी होने के बाद अब तक काउंसलिंग नहीं हो पाई है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है, और डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. अगर इनकी माँग आज नहीं मानी गई तो आगे सारी सुविधाएँ बंद की जाएगी.