दिल्ली। भारत शासन की सामान्य परिषद बैठक कृषि भवन नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह , जितेंद्र सिंह नारायण राने कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी नीति आयोग के रमेश चंद्र, सामान्य परिषद के सदस्य और कृषि मंत्रालय के उच्च अधिकारी उपस्थित थे.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सदस्य मितुल कोठारी ने प्रदेश में चाय और काफी की खेती की जानकारी देते हुए इस पर अनुदान अधिक देने से प्रदेश के कृषको का इन फसलों पर रुझान बढ़ेगा.

साथ ही जांजगीर, महासमुंद जिले को midh जिले के रूप में शामिल किए जाने के साथ ही सब्जी उत्पादक कृषको को मल्चिंग में 2 हेक्टर के बदले 5 हेक्टर का अनुदान मिलना चाहिए. कृषि मंत्री ने उक्त सुझावों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E