दुष्यंत मिश्रा, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां एक कलयुगी शराबी बेटे ने मां की गला घोंटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने पत्नी को मारने से मना किया। इससे गुस्से में आकर बेटे ने अपनी मां को गले में फंदा लगाकर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया। फिर देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीट कर एक सूखे कुएं में फेंक दिया। पूरा मामला बालाघाट जिले के पुलिस थाना परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम कटंगा का है।
दरअसल आरोपी सुखदेव वरकड़े आदतन शराबी है। शराब के नशे में आकर अपनी मां और पत्नी को आए दिन मारपीट करता रहता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना वाली रात शराब के नशे में ङघर पहुंचा। घऱ आने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी लता बाई की पिटाई शुरू कर दी। ये देखकर मृतिका धनवंता बाई वरकडे ने अपनी बहू लता बाई को दूसरे के घर जाने कह दिया। इससे नाराज होकर आरोपी सुखदेव वरकडे और ज्यादा गुस्से में आ गया। उसने अपनी मां धनवंता बाई वरकडे (58) के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीट कर एक सूखे कुएं में फेंक दिया। खुद घर में रात भर आराम से सोता रहा।
इसे भी पढ़ेः गृह विभाग ने महिला आरक्षक को लिंग परिवर्तन की दी अनुमति, बचपन से Gender Identity Disorder से जुझ रही
सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
सुबह ग्रामीणों ने धनवंता बाई के शव कुआं में देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने परसवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की तफ्तीश को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। बहरहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।