शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 100 फीसदी वैक्सीनेटेड के बोर्ड लगाना प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने वैक्सीनेटेड का बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया है। बोर्ड नहीं लगाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

इसे भी पढ़ेः कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाटः पत्नी को पीटने से मना किया तो शराबी बेटे ने गले में फंदा लगाकर ‘मां’ की ली जान, फिर कुएं में फेंका शव

साथ ही स्कूल आने वाले बच्चों के माता पिता से भी कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के दोनों डोज के सर्टिफिकेट लिए जाएंगे। जिन बच्चों के माता-पिता दोनों डोज नहीं लगवाएंगे, उनके बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं मिलेगी। अभिभावकों को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट स्कूल में जमा कराना होगा। बता दें कि राजधानी के सरकारी स्कूलों के 5500 और निजी स्कूलों के 670 टीचर्स को वैक्सीन का डबल डोज लग चुका है।

इसे भी पढ़ेः 11 साल पुराने मामले में एएसपी को छह माह की कारावास, यह है मामला