रायपुर। अर्से से पुलिस और लोगों के लिए सरदर्द बन चुकी राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को अब दुरुस्त करने की कवायद नए पुलिस कप्तान अमरेश मिश्रा ने शुरू कर दी है. एसपी की सख्ती के बाद ट्रैफिक पुलिस ने महज 6 दिनों में 15 से 21 जनवरी के बीच 6262 लोगों पर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई से शासन को लगभग 25 लाख 12 हजार रुपए के राजस्व की भी प्राप्ति हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 311 लोगों का लायसेंस रद्द कर दिया है. प्रदेश में यह पहला मौका है जब पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इतनी बड़ी तादाद में कार्रवाई की है.
रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम रायपुर के कमिश्नर औऱ अधिकारियों के साथ मीटिंग की और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में बाधक बन रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा, जिसके बाद निगम लगातार अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापारियों की भी मीटिंग लेकर उन्हें गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दिया गया है और इसमें बाधक बन रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
इन पर की कार्रवाई
रेड सिग्नल क्रास करने वाले 585, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले 95, गााड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले 14, शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करने वाले 20, तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर अपने साथ ही दूसरों की जान को आफत में डालने वाले 13 लोगों पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने वाले 2197, बाइक में 3 सवारी बैठाकर चलाने वाले 633, बगैर हेल्मेट के गाड़ी चलाते हुए 1119, बगैर नंबर और गलत नंबर के 447 वाहन, बिना लायसेंस के 184 और अपनी गाड़ी से वायु प्रदूषित करने के मामले में 678 लोगों पर कार्रवाई की गई है