इमरान खान, खंडवा। खंडवा के श्रीमाली हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म (Woman raped in Shrimali Hospital) का मामला सामने आया है। घटना दो-तीन पुरानी है। पीड़िता बुधवार को कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में श्रीमाली हॉस्पिटल में काम करने वाले रवि पटेल के खिलाफ दुष्कर्म तथा एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शहर के रामेश्वर रोड स्थित श्रीमाली हॉस्पिटल में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ेः कोरोना ने डरायाः भोपाल में बाहर से आ रहा ‘Corona’, कुल मरीजों में से 60 फीसदी की ट्रैवल हिस्ट्री, भोपाल और इंदौर में कोरोना के 101 एक्टिव केस
कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया की महिला ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ श्रीमाली हॉस्पिटल में रेप हुआ है। शिकायत के बाद हॉस्पिटल में काम करने वाले रवि पटेल निवासी दोंदवाड़ा के खिलाफ दुष्कर्म तथा एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच अभी जारी है। वहीं आरोपी रवि की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।