हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ (Corona New Variant Omicron) को लेकर पुरी दुनियां में हड़कंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खुद इसपर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं मास्क नहीं पहनने वाली शिवराज कैबिनट (shivraj cabinet) की पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर (Tourism and Culture Minister Usha Thakur) ने पातालपानी में भीड़ जुटाने पर अजीब बयान दिया है।
https://youtu.be/i8Vz_6hBZjo
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच टंट्या मामा (Tantya Mama) के बलिदान स्थल पातालपानी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। मंत्री महोदय कोरोना संक्रमण (corona infection) बढ़ने के बावजूद मास्क लगाकर नहीं पहुंची। वहीं पातालपानी में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने के सवाल पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि टंट्या मामा के ताबीज से बीमार लोग भी स्वस्थ हो जाते हैं। टंट्या मामा का बलिदान स्थल लोगों के असीम आस्था का केन्द्र है। किसी को कुछ नहीं होगा।
बता दें कि पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कोरोना और मास्क नहीं पहनने पर कोई पहली बार अजीब बयान नहीं दिया है। इससे पहले मंत्री महोदय ने कहा था कि शंख बजाने और यज्ञ- हवन करने से कोरोना के वायरस दूर होते हैं। इसके कारण कोरोना नहीं होता है।