मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. भाजपा नेता का कहना है कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. सीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बैठकर ही राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रगान पूरा किए बिना 2-4 लाइनें गाकर रोक भी दिया.

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मुंबई दौरे पर थी. इस दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ने की आशंका हैं. बता दें कि ममता पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. इस मामले में अब मुंबई भाजपा नेता का कहना है कि वह ममता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि ममता ने बैठकर ही राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रगान पूरा किए बिना 2-4 लाइनें गाकर रोक भी दिया. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी तीन दिनों दौरे पर महाराष्ट्र पहुंची हैं. इस दौरान ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात की. ममता बनर्जी ने मुंबई दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे-बैठे राष्ट्रगान की कुछ लाइन गाकर बंद कर दिया.

इन सब के बीच अब बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने भी राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. बीजेपी बंगाल ने ट्वीट में लिखा है कि ‘ममता बनर्जी पहले बैठी रहीं. फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया. एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.’

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद ने नौजवानों की समस्याओं को लेकर फिर उठाए अपनी सरकार पर सवाल, कहा- पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं, कुछ मौका आए तो पेपर लीक

वहीं प्रतीक कारपे ने ट्वीट कर निशाना साधा उन्होंने लिखा है कि ‘क्या यह नीचा दिखाने वाला राष्ट्रगान नहीं है? तथाकथित मौजूद बुद्धिजीवी क्या कर रहे थे. जब सीएम ममता बनर्जी ने एक बैठने की स्थिति में गान शुरू कर दिया. इतना ही नहीं वह आगे बढ़ गई और अचानक बीच में बंद कर दिया.’

Read more – Opposition Leaders Walkout Over Inflation Issue In Rajya Sabha