शिवम मिश्रा, रायपुर। जवाद तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कल से बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ-साथ राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जवाद तूफान के कल तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की आशंका है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र अभी स्थित है, जिसमें संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में केंद्रित होने की आशंका है. इसके आगे उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है.