हमीरपुर. सोने की जंजीर चोरी के मामले में चोर को जंजीर से बांधकर रखने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मानवाधिकार के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कस्बे के बाहर नेशनल हाईवे पर राठ तिराहे पर फैमिली रेस्टोरेंट में चंद्रपुरवा निवासी इमरान खान काम करता था. बीते माह इमरान खान ने रेस्टोरेंट के मालिक असलम की लगभग दो तोले की सोने की जंजीर चुरा कर अपनी प्रेमिका को दे दी. जिसके बाद मालिक असलम द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई और यहां तक बताया कि पुलिस की मध्यस्थता में समझौता हुआ था कि आरोपी इमरान जबतक जंजीर का मूल्य चुकता नहीं होता है तबतक रेस्टोरेंट में काम करेगा.

इसी बीच आरोपी इमरान ने काम करने से मना कर फरार हो गया जिसे मालिक असलम द्वारा पकड़ कर लाया गया जबकि दोबारा जब इमरान भाग गया तो मालिक असलम ने आरोपी इमरान को पकड़ कर जंजीर से बांध दिया. जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मालिक असलम पर मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.