शिवम मिश्रा, रायपुर। फर्जी आरसी बुक तैयार कर महंगी मर्सिडीज बिक्री करने वाले शातिर दलालों का पर्दाफाश हुआ है. रायपुर के एशियाटिक मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी, मो. नूर काजी और राहुल वासन ने मिलकर एमएम फिश के संचालक सपन मंडल को फर्जी आरसी बुक के जरिए मर्सिडीज कार बेच 19 लाख रुपए ऐंठ लिए. मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, सपन मंडल को धोखाधड़ी का अहसास 9 माह बाद मर्सिडीज को 18 लाख 50 हजार रुपए में बेचने के बाद लुधियाना क्राइम ब्यूरो से नोटिफिकेशन आने के बाद हुआ. प्रार्थी ने इसके बाद थाना पहुंच कर एशियाटिक मोटर्स के मालिक नितिन कृष्णानी, मो. नूर काजी और राहुल वसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, सपन से मर्सिडीज खरीदने के बाद अमन मल्होत्रा को बेच दिया था, जिसने लुधियाना के सत्येंद्र सिंह चहल को गाड़ी बेच दी थी. सत्येंद्र ने नाम ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वाहन की आरसी बुक फर्जी है. वाहन मालिक ने डेलमर फाइनेंशियल कंपनी सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से फाइनेंस कराया है, जिसकी लाखों रुपए की किश्त नहीं पटाई गई है. इतना सुनते ही सत्येंद्र सिंह चहल ने ACP फाइनेंशियल क्राइम लुधियाना में सपन मंडल के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी, जहां से 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन आने के बाद सपन मंडल को धोखाधड़ी की जानकारी हुई.
आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
माना थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. एशियाटिक मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी, मो. नूर काजी और राहुल वसन ने मिलकर प्रार्थी सपन मंडल के साथ 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपियों ने फर्जी आरसी बुक तैयार कर मर्सिडीज कार का सौदा कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है. इनके विरुद्ध आने वाले समय अगर और शिकायते मिलती है, तो जाँच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.