नई दिल्ली। पाकिस्तान का समय इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान के भीतर जहां लोग आटे-शक्कर के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर विदेशी दूतावासों में तैनात कर्मचारियों को तनखा नहीं मिल रही है. इसका खुलासा सर्बिया स्थित पाकिस्तान दूतावास ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कर दिया, जिसमें बताया कि कर्मचारियों को तीन महीने से तनखा नहीं मिली है. ट्वीट पर हल्ला मचने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही है.
सर्बिया जैसा कोई देश है, जहां पाकिस्तान का दूतावास है, इस बात को पाकिस्तान के बहुत ही कम लोग जानते होंगे. लेकिन शुक्रवार को न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को खबर हो गई कि सर्बिया में न केवल पाकिस्तान का दूतावास मौजूद है, बल्कि वहां काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को तीन महीने से तनखा तक नहीं मिली है. हालत यह है कि उन्हें ट्वीट कर बताना पड़ रहा है कि तनखा नहीं मिलने से कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं. दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने संदेश के साथ लोकप्रिय यूट्यूबर शाद अलावी के पैरोड ‘आपने घबराना नहीं’ अटैच कर दिया था.
इस ट्वीट के जारी होते ही पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देशों में वायरल होने लगा. दो घंटे के भीतर ढाई लाख लोग ट्वीट को देखने के साथ शेयर कर चुके थे. यहां तक पाकिस्तान के अखबार भी इस खबर को प्रमुखता से उठाने लगे. इसके साथ ही पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय हरकत में आया और सर्बिया दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की बात कही. वहीं दूसरी ओर सर्बिया दूतावास के ट्वविटर हैंडल से ट्वीट को भी डिलीट हो गया. लेकिन पाकिस्तान की जैसा आर्थिक स्थिति है, सारे के सारे लोग सर्बिया दूतावास के कर्मचारियों के तीन महीने तनखा नहीं मिलने को सही मानकर चल रहे हैं.