नासिर बेलिम, उज्जैन। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ ( Corona new variant Omicron) को लेकर हड़कंप पूरी दुनियां में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट अब 25 देशों में फैल गया है। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन संक्रमित मरीज कर्नाटक में मिले हैं। इसके कारण महाकाल मंदिर प्रबंधन ने महाकाल  के दर्शन व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के दोनों डोज लेने वालों को ही महाकाल दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। वहीं कोरोना के सिंगल डोज लेने वालों को भी महाकाल के दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: परीक्षा में एब्सेंट दिखाने से नाराज छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी के भवन पर चढ़ गया, फिर कपड़े खोलकर ये करने लगा

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने दर्शन व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। अब महाकाल मंदिर में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन यानी दोनों डोज लगवा चुके श्रद्धालुओं को ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः पिता के पदचिन्हों पर चलने की तैयारी में अरुण यादव, सोशल मीडिया पर चलाई ‘चलो खलघाट मुहिम’

मंदिर में अब वैक्सीन डोज की व्यवस्था भी कर दी गई है। अगर किसी वाहर से आए श्रद्धालु को एक डोज लगा हैबोर दूसरे डोज का समय हो गया है तो तत्काल मौके पर दूसरा डोज लगाया जाएगा और आधे घंटे रुकने के बाद दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा। अगर श्रद्धालु को दुसरे डोज में समय है तो वह दर्शन के लिए नहीं जा सकेगा।

इसे भी पढ़ेः भोपाल गैस त्रासदी के 37 सालः पीड़ित परिवार के लोग सड़क पर उतरे, इंसाफ की लगाई गुहार, देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें