कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी की सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दो स्मेक के तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। तस्कर बीनागंज से स्मैक खरीदकर शिवपुरी खपाने ला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 2.5 लाख रुपए का 30 ग्राम स्मैक पुलिस ने जब्त किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली थाना टीआई सुनील खेमरिया को मुखबिर से शहर में स्मैक खपाने की सूचना मिली। पुलिस सूचना पर गुना बाईपास क्षेत्र में देर रात वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सुबह लगभग 4 बजे मुखबिर के बताए गए नंबर की बाइक जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे। वे दोनों गुना की ओर से आ रहे थे।
इसे भी पढ़ेः पिता के पदचिन्हों पर चलने की तैयारी में अरुण यादव, सोशल मीडिया पर चलाई ‘चलो खलघाट मुहिम’
पुलिस ने जब संदेह के आधार पर इस मोटरसाइकिल को रोकना चाहा तो वाहन चला रहा युवक पुलिस को चकमा देकर वह पोहरी चौराहे की तरफ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने इस दौरान सक्रियता दिखाते हुए फतेहपुर रोड देशी कलारी के सामने से दोनों बाइकर्स को धर दबोचने में सफलता हासिल की। तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक मिला। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम ईफरान पुत्र निसार खान, आशिक पुत्र इकबाल पठान निवासी इंदिरा कॉलोनी का होना बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ेः भोपाल गैस त्रासदी के 37 सालः पीड़ित परिवार के लोग सड़क पर उतरे, इंसाफ की लगाई गुहार, देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें