लखनऊ. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में पेपर लीक मामले पर सवाल उठाया. उन्होने कहा कि 28 नवंबर को प्रदेश स्तर पर दो पालियों में UPTET की परीक्षा आयोजित  की गई थी. जिसमें 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था. लेकिन अचानक पेपर लीक होने की वजह से सरकार ने पेपर रद्द कर दिया.

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्र रोते रहे सरकार से पूछते रहे हमारी क्या गलती है, लेकिन सरकार ने उन्हे काई जवाब नहीं दिया. उन्होने कहा कि ये पहली बार नही हुई है. इस मामले में 36 लोग गिरफ्तार हुए है. गिरफ्तार आरोपियों में उसमें से जो अनूप नाम का व्यक्ति है वो भाजपा पाट्री के विधायक का भाई है. साथ ही कहा कि आरोपी को सत्ता पक्ष का संरक्षन प्राप्त है.

आप सांसद ने ट्वीट कर कहा कि ‘यू पी के नौजवानों जागो और पहचानो आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ कौन कर रहा है? आज सदन में मैने जब TET पेपर लीक का मुद्दा उठाया तो पूरी भाजपा मेरे खिलाफ खड़ी हो गई. लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद आदित्यनाथ सरकार कर रही है.’