कोरबा। जिला स्वास्थ्य समिति का भविष्य निधि पर एक करोड़ 4 लाख रुपए बकाया है. लंबे समय से इस बकाया रकम की अदायगी नहीं होने पर अब भविष्य निधि ने जांच कार्रवाई शुरू करते हुए भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया है. इस दौरान भुगतान नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, जिला स्वास्थ्य समिति ने अपने 225 कर्मचारियों का अगस्त 2008 से जनवरी 2016 तक भविष्य निधि अंशदान नियमानुसार भविष्य निधि कार्यालय में जमा नहीं किया था. इस पर संज्ञान में लेते हुए भविष्य निधि कार्यालय ने उक्त अवधि के लिए जांच कार्रवाई प्रारंभ की थी. इस पर संस्थान के विरुद्ध रू. 10469511 रुपए की बकाया देय राशि का निर्धारण किया है. संस्थान को निर्धारित देय राशि के भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, जिसमें विफलता की दशा में कार्यालय द्वारा भविष्य निधि अधिनियम के तहत वसूली कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गई है.