अंकित मिश्रा, बाराबंकी. शुक्रवार को बाराबंकी पुलिस ने एक महिला सहित 6 साइबर फ्राड करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने 22 लाख रुपये नकद, सिम कार्ड, बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व कार बरामद करने की बात एसपी अनुराग वत्स ने पुलिस लाइन आयोजित पत्रकार वार्ता में किया है.
जिले की साइबर सेल व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर फ्राड गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उनके कब्ज़े से भोले-भाले लोगों के साथ फॉर्ड करके करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करते थे. एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि इस गैंग ने अब तक कई करोड़ रुपए का फ्राड किया है. जिसमें लकी वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी थाना रामनगर, चुन्नू कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी चौकटिया थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार, रविन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी बलुईया थाना सिधौली जिला सीतापुर, अमित कुमार पुत्र रामबिलास निवासी रमपुरवा थाना घुंघटेर बाराबंकी, संदीप कुमार पुत्र राधे निवासी ग्राम गांगूपुर थाना संदना जिला सीतापुर हाल पता लौलाई काशी राम कॉलोनी लखनऊ व हुस्ना उर्फ ख़ुशनुमा पुत्री रज्जब अली निवासी मियां बाजार बंकी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी है. इनके कब्जे से पुलिस ने कुल 22 लाख रुपए की नकदी, विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड, 28 बैंक पास बुक, 17 मोबाइल फोन, 68 सिम कार्ड व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है, जबकि इनके गिरोह का सरगना बिहार राज्य का है और वहां पर वो एक कॉल सेंटर खोले हुए है जहां से कई जगहो पर साइबर फ्राड करके लाखों रुपए भोले-भाले लोगों के खातों से निकाल लिए जाते थे.
ये गैंग 10-10 लोगों का एक समूह बनाकर निकलता था और भोले-भाले लोगों को लाटरी इनाम व योजनाओं का लाभ देने की बात करके अपने जाल में फंसाते. वहीं कुछ लोग बाजारों में कैनोपी लगाकर विभिन्न कम्पनियों के सिम बेचते थे. वहीं कम पढ़े-लिखे लोगों से उनके आइडी से एक से अधिक सिम बेच देते हैं और इनके गैंग के चुन्नु के पास इनका नम्बर होता उसके बाद काल सेंटर के माध्यम से उन्हे फोन कॉल करके विभिन्न लॉटरी व बीमा का लाभ दिलवाने की बात कहके प्रलोभन देते हैं और उनका बैंक खाता खुलवाकर पास बुक अपने पास ही रख लेते हैं और उनके खातो से ट्रांजेक्शन होता है, उन्हें जानकारी तक नहीं होती है. वहीं एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इनसे सावधान रहे और कही से आपको आशंका लगे कि आपके साथ कुछ भी गलत हो रहा है तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दे जिससे उनतक पुलिस आसानी तक पहुच सके.