सदफ हामिद, भोपाल। टंट्या मामा (Tantya Mama )का बलिदान दिवस आज पातालपानी में मनाया जाएगा। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) शामिल होंगे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति-पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल मंगू भाई पटेल 12 बजे पातालपानी पहुंचेंगे। पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पातालपानी मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन के बाद पौधारोपण करेंगे।इसके बाद दोपहर 12.55 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम स्थित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
टंट्या मामा के जीवन काल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का अवलोकन राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे।