कुमार इंदर,जबलपुर। पुलिस ने अब सूदखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। सूदखोर से पीडित लोगों सहित नागरिकों की मदद के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर नागरिक शिकायत कर सुझाव भी दे सकते हैं।
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि, उन्होंने सारे पुलिस महकमे को आदेश दिया है कि, शहर में किसी भी सूदखोर को बक्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि उन्होंने विशेष अभियान चलाकर पिछले 4 दिनों में 8 सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को भी पनागर थाना क्षेत्र में एक सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि, हमने सभी थानों को ताकीद की है कि, वह अपने अपने इलाकों में देखें कि कहीं से कोई सूदखोर किसी को परेशान तो नहीं कर रहा। यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर कर कार्रवाई की जाए।
Read More :
पुलिस ने जारी किया है एक हेल्पलाइन नंबर
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने नई पहल करते हुये संस्कारधानीवासियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 7587632800 भी जारी किया है। जबलपुर पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 7587632800 पर संस्कारधानीवासी सूदखोरों के अलावा भू-माफिया एवं चिटफंड कम्पनी से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही सुझाव भी दे सकते हैं।
Read More :