राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर बड़ी खबर आई है। राज्य निवार्चन आयोग (state election commission) ने पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी प्रभावशील हो जाएगी।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Madhya Pradesh State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने शनिवार की शाम प्रेस कांफ्रेस में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश में 22,581 सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे। इसी तरह 3 लाख 62 हजार 754 पंच पद के लिए मतादाता मतदान कर सकेंगे। बता दें कि पिछला पंचायत चुनाव वर्ष 2014-15 में हुआ था। पंचायत का कार्यकाल वर्ष 2019-20 में खत्म हो चुका है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होंगे चुनाव। चुनाव 2014 के परिसीमन और आरक्षण के आधार पर होंगे।
#Breaking: पंचायत चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, मध्यप्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection #PanchayatElection @rakeshchatur2 pic.twitter.com/PhZlzSHZCv
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) December 4, 2021
तीन चरणों में होंगे चुनाव
इंदौर भोपाल सहित 9 जिलों में पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 7 जिलों में और तीसरे चरण में 36 जिलों में होंगे चुनाव। 55 हजार एवीएम से होगा चुनाव। पंच, सरपंच के चुनाव में पहली बार ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था। प्रत्याशी के साथ सिर्फ 2 लोग नामांकन पत्र जमा करने जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग में शिकायत के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम। हर जिले में बनाया जाएगा कंट्रोल रूम।
पंचायत चुनाव की तारीखें
पहला चरण – 6 जनवरी 2022
दूसरा चरण – 28 जनवरी 2022
तीसरा चरण – 16 फरवरी 2022