दिनेश शर्मा,सागर। पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बेटे जमीन अतिक्रमण के मामले में घिर गए है। अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मियों को बंधक बनाने के मामले में पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे सुधीर यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
इस मामले में आज पूर्व सांसद यादव ने मीडिया से चर्चा की और आरोप लगाया कि मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ पार्टी के कुछ लोग षड्यंत्र रचकर छवि को खराब कर रहे है। इसमें नगर निगम को टूल बनाकर उपयोग किया जा रहा है।
निगम पर मानहानि का दावा करेंगे
पूर्व सांसद यादव ने कहा कि अतिक्रमण के दो मामलों में नगर निगम को हथियार बनाकर कार्रवाई की गई है। इसको लेकर पार्टी स्तर पर मामला उठाएंगे और निगम पर मानहानि का दावा करेंगे।
कल हुई थी घटना
सागर शहर के पगारा रोड पर स्टालर हाउस के समीप अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के सहायक आयुक्त, सहायक इंजीनियर को कल अतिक्रमणकारियों ने बंधक बना लिया था। निगम की दोनों जेसीबी मशीनें, डंपर व अन्य वाहन को भी भीड़ ने रोक लिया था। इस मामले में शाम को मोतीनगर थाने में निगम प्रशासन ने सुधीर यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
Read More : MP के इस जिले में चल रही राजनीतिक पार्टी की पुलिस, कांग्रेस ने बताया संवैधानिक संकट