राकेश चतर्वेदी, भोपाल। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुए मध्यप्रदेश में होने वाली आईएएस मीट को स्थगित कर दी गई है। कोरोना के चलते आईएएस एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है।
बता दें कि 17 से 19 दिसंबर तक भोपाल में आईएएस मीट प्रस्तावित थी। बताया जाता है कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम की वजह से आईएएस भारी नाराज हैं। कई अफसरों ने सर्विस मीट को रद्द करने का दबाव बनाया था। आईएएस के साथ राप्रसे और प्रशासनिक अधिकारी संघ भी नाराज बताए जाते हैं। यह भी चर्चा है कि अफसरों के दबाव में आईएएस एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम और आईएएस सर्विस मीट के रद्द होने को लेकर प्रशासनिक हलकों में आज चर्चा गर्म हैं। आईएएस अफसरों का गुट के बीच इशारा साफ है। इस मामले में जब पूर्व आईएएस और राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से पूछा तो उन्होंने इशारों ही इशारों में सब कुछ कह दिया।
बता दें कि बसंत प्रताप सिंह एमपी के चीफ सेक्रेटरी भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम की चर्चा शुरू हुई थी।